पैर का इलाज करवाने गए शख्स का पेट का हुआ ऑपरेशन, उत्तर प्रदेश के इस शहर का अजीबोगरीब मामला

पैर का इलाज करवाने गए शख्स का पेट का हुआ ऑपरेशन, उत्तर प्रदेश के इस शहर का अजीबोगरीब मामला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब मामले सुनने को मिलते हैं, जिसे सुनने के बाद हम इस सोच में पड़ जाते है कि ऐसा भी हो सकता है भला। लेकिन एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां डॉक्टर्स ने एक शख्स के पैर के ऑपरेशन के बदले उसके पेट का ऑपरेशन कर डाला। इस घटना को लेकर लोग सोच में पड़ गए कि ये कैसे हो सकता है कि कोई मरीज अपने पैर का इलाज करवाने गया हो और उसका पेट का ऑपरेशन हो गया हो। आइए जानते है क्या है पूरा मामला...

रायबरेली शहर का है मामला

दरअसल, उत्तप्रदेश के रायबरेली शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपने पैर में हुए अलसर का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था। राजकुमार का कहना है कि वह अक्सर अपने पैर का इलाज कराने के लिए अस्पताल जाया करता था। राजकुमार का आरोप है कि जब वह अपने पैर का इलाज कराने के लिए अस्पताल गया तो डॉक्टरों ने उसके पैर के बजाए पेट का ऑपरेशन कर दिया ।

डॉक्टर ने आरोपों को बताया गलत

इस पूरे घटना ने लोगो को आश्चर्य में डाल दिया है । जिसके बाद लोगों के मन में इस वाकया को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं। जब इस पूरी घटना के बारे में हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजकुमार द्वारा डॉक्टर्स पर लगाए सभी आरोप पूरी तरह से गलत है। उनके मुताबिक राजकुमार हॉस्पिटल में कई बार अपने पैरों का इलाज करवा चुका है ।

डॉक्टर और स्टाफ को मरीज देने लगा धमकी

महेंद्र सिंह का कहना था कि उन्होंने राजकुमार को कई बार केजीएमसी जाकर इलाज करवाने की सलहा दी। लेकिन राजकुमार इसी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने को लेकर अड़ा रहा है। फिर उसे दूसरी वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद उसने स्टाफ को धमकी देना शुरू कर दिया कि वह अपना पेट फोड़ देगा और सबको फंसा देगा। जिसके बाद उसने अपने पेट पर चीरा लगा लिया। फिर मौके पर डॉ प्रदीप के साथ बाकी स्टाफ के लोगो ने पहुंचकर राजकुमार के पेट में टांके लगाए और उसका इलाज किया। डॉक्टर का आरोप है कि राजकुमार ने अपना इलाज कराने के बाद डॉक्टर्स और हॉस्पिटल पर झूठे आरोप लगाना शुरु कर दिया। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच चल रही है।

Created On :   7 July 2023 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story